अगर आप एक ऐसी स्पोर्ट बाइक की तलाश में है जो शहर की सड़कों पर फराटे से दौड़े माइलेज में धांसू हो और EMI पर भी आराम से मिल जाए तो Hero Xtreme 160r आपके लिए यहां एक परफेक्ट चॉइस बन सकती है, हीरो या दमदार पेशकश सपोर्ट डिजाइन तेज रफ्तार और स्मार्ट फीचर का एक ऐसा कांबिनेशन है जो युवा राइडर्स की दिलों को छू रहा है चलिए आपको इस बाइक के अंदर मिलने वाली हर एक छोटी से बड़ी जानकारी को देते हैं|
परफॉर्मेंस और इंजन
Hero Xtreme 160r मैं आपको दिया जाता है 163cc का एयर कूल्ड BS6 इंजन जो 15 BHP की पावर और 14NM का का डार्क जनरेट करता है, इसका मतलब ट्रैफिक में भी आसानी से और हाईवे पर भी बेहतरीन चलने वाली बाइक है इस बाइक के अंदर 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग में मदद करता है|
माइलेज और मेंटेनेंस
यह एक हाई परफॉर्मेंस बाइक है फिर भी यह शानदार माइलेज देती है, इसमें दिए गया फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन को जरूरत के मुताबिक फ्यूल देता है जिसे ईंधन की बचत होती है वहीं अगर इसकी माइलेज की बात करें तो शहर में करीब 45 से 50 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है और हाईवे पर 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है यह बाइक|
Hero Xtreme 160r की कीमत

दोस्तों वर्तमान समय 2025 में अगर इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत की बात करी जाए तो 1.22 लाख रुपए से शुरू होती है, यह कीमत वेरिएंट के अनुसार अलग हो सकती है आपको बता दे की यह आपके राज्य के अनुसार भी थोड़ा बहुत ऊपर नीचे देखने को मिल सकता है तो खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर इसकी पुष्टि अवश्य करें|
Hero Xtreme 160r EMI
दोस्तों अब आपको बता दे कि कैसे आप इस बाइक को EMI पर आसानी से खरीद सकते हैं, सिर्फ एक 15,000 की डाउन पेमेंट कर आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं, आपको बता दें कि आप जहां डाउन पेमेंट कर कर 9% ब्याज पर प्रति वर्ष के लिए 36 महीने तक 3,300 जमा करके आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं|
FAQ
Hero Xtreme 160r की टॉप स्पीड कितनी है?
Hero Xtreme 160r मैं कितनी वारंटी मिलती है?
बाइक का माइलेज कितना है?
Conclusion
Hero Xtreme 160r एक ऐसी बाइक है जो परफॉर्मेंस स्टाइल और माइलेज का परफेक्ट कांबिनेशन है, अगर आप EMI एक दमदार स्पोर्ट बाइक चाहते हैं जो हर नजर को अपनी ओर खींचे और के पर भी ज्यादा फर्क ना पड़े तो यह बाइक आपके लिए ही बनाई गई है|
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी आधिकारिक स्रोतों से दी गई है, समय और स्थान के हिसाब से कीमत में बदलाव आ सकता है तो खरीदने से पहले इसकी पुष्टि अवश्य करें|