भारत में बाइक प्रेमियों के लिए यह एक ऐसी बाइक है जो काफी स्टाइलिश और स्टेबिलिटी का जबरदस्त कांबिनेशन है, इस ब्रांड की हर बाइक आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं, इसी के बीच लॉन्च हुआ है Triumph Speed T4 यह एक ऐसी बाइक है जो नए युवाओं को काफी पसंद आ रही है, इसके फीचर्स इसके माइलेज इसकी परफॉर्मेंस लोगों को अपनी तरफ पहले ही नजर में आकर्षित कर लेती हैं चलिए आपको इस बाइक की संपूर्ण जानकारी देते हैं जो आपको और किसी वेबसाइट के ऊपर नहीं देखने को मिलेगा|
इंजन और परफॉर्मेंस
Triumph Speed T4 इस बाइक के अंदर इस्तेमाल किया गया है, काफी आधुनिक इंजन जो 1200cc के साथ आता है यह इंजन न सिर्फ परफॉर्मेंस का पावर हाउस है बल्कि एफिशिएंसी और कूलिंग सिस्टम भी शानदार है इसके अंदर 180 PS की पावर दी गई है और 125NM का तर्क जेनरेट करता है यह बाइक इसके अंदर 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए गए हैं जिसे जहां बाइक काफी स्मूद हो जाती है|
Triumph Speed T4 सेफ्टी फीचर्स
बाइक जितनी पावरफुल होती है उतनी ही जरूरी इसकी सुरक्षा होती है, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Triumph Speed T4 इस बाइक में पूरा भरोसा जीता है लोगों का इसके अंदर फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, रीडिंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं इन सभी फीचर्स के साथ आप अपनी हर राइट को बिना किसी डर के चला सकते हैं|
Triumph Speed T4 की कीमत
Triumph Speed T4 की कीमत प्रीमियम कैटेगरी की है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस को देखते हुए यहां एक वैल्यू फॉर मनी बाइक होने वाली है, इसकी ऑन रोड कीमत 16 लाख रुपए है यह कीमत आपके राज्य के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है तो खरीदने से पहले इसकी पुष्टि अवश्य करें|
Triumph Speed T4 माइलेज

दोस्तों आपको बता दें कि भले ही यह एक हाई परफॉर्मेंस बाइक है, लेकिन इसका माइलेज भी काफी अच्छा है शहर में यह बाइक 18 किलोमीटर तक का माइलेज देती है वही हाईवे पर 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है हां लेकिन इसका थोड़ा मेंटेनेंस प्रीमियम है लेकिन इसका सर्विस नेटवर्क टॉप क्लास का है|
FAQ
इस बाइक का सर्विस कॉस्ट कितना आता है?
क्या यह बाइक डेली इस्तेमाल के लिए ठीक है?
इस बाइक का माइलेज कितना है?
Conclusion
Triumph Speed T4 एक ऐसी बाइक है जो हर मोड़ पर रफ्तार का मजा देती है, और हर राइट को एडवेंचर बना देती है इसका डिजाइन इसका टेक्नोलॉजी और ब्रांड वैल्यू इसे एक कंपलीट पैकेज बनता है, अगर आप भी एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो हर किसी का नजर खींच ले तो यह बाइक आपके लिए बिल्कुल ही परफेक्ट साबित हो सकती है|
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है, इस समय और स्थान के हिसाब से कीमत में बदल आ सकता है तो खरीदने से पहले इसकी पुष्टि अवश्य करें|