भारतीय बाजार में जब कोई स्पोर्ट बाइक की बात होती है तो दिल सबसे पहले स्पीड पावर और स्टाइलिश पर अटक जाता है, और ऐसे में Aprilia RS 457 नाम खुद पर खुद सामने आ जाता है, यह बाइक न सिर्फ एक परफॉर्मेंस बाइक है बल्कि युवाओं की नई पसंद बन चुकी है आज हम आपको इस लेख के अंदर इसी बाइक के बारे में हर एक छोटी सी बड़ी जानकारी देने वाले हैं जो आपको और किसी वेबसाइट के ऊपर नहीं देखने को मिलने वाला है|
Aprilia RS 457 डिजाइन
दोस्तों आपको बता दे इसकी डिजाइन के बारे में तो इसका डिजाइन रेसिंग ट्रैकिंग के लिए बनाई गई है, बॉडी फ्रेमिंग एयरोडायनेमिक डिजाइन और अकर्मक हेडलाइट इसे एक नजर में ही दिल में बसा देते हैं, ड्यूल एलइडी हेडलैंप, प्रीमियम कलर बाइक को हर एक एंगल यह जताता है कि यह सिर्फ चलने के लिए नहीं बनी अब बल्कि रफ्तार के लिए पैदा की गई है|
इंजन और परफॉर्मेंस
Aprilia RS 457 में दिया गया है 457cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन जो 47 BHP की पावर और 47 PS का पावर और 43 NM का डार्क जनरेट करता है यह बाइक है, 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है जिसमें स्लिपर क्लच मिलता है जिसकी वजह से गियर शिफ्टिंग बेहद ही स्मूथ हो जाती है हाई परफार्मेंस की वजह से यह बाइक बेहतरीन माइलेज भी देती है|
माइलेज और परफॉर्मेंस
दोस्तों अगर बात की जाए इस बाइक की परफॉर्मेंस के साथ-साथ माइलेज की तो माइलेज में भी यह काफी अच्छा संतुलन बनाए रखती है, यह एक सपोर्ट बाइक होती हुई भी इसका माइलेज लगभग 25 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर का है यानी आप रेसिंग के साथ-साथ इस डेली इस्तेमाल भी कर सकते हैं|
Aprilia RS 457 फीचर्स

Aprilia RS 457 के अंदर काफी एडवांस डिजिटल फीचर्स दिया गया है, जैसे 5 इंच TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी की फीचर्स दिए गए हैं यह सारे फीचर्स नए जमाने और नए युवाओं को ध्यान में रखते हुए दिया गया है|
Aprilia RS 457 की कीमत
दोस्तों अगर इस बाइक की भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह 4.10 लाख से शुरू होती है, यह कीमत आपके राज्य के अनुसार थोड़ा बहुत ऊपर नीचे देखने को मिल सकता है तो खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप पर या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार इसकी पुष्टि अवश्य करें|
FAQ
Aprilia RS 457 की माइलेज कितनी है?
क्या इसमें क्विक शिफ्ट मिलता है?
इस बाइक की टॉप स्पीड कितनी है?
Conclusion
अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो रेसिंग लोग बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ मिले तो Aprilia RS 457 आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है, यह बाइक न सिर्फ सड़क पर चलती है बल्कि लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है यह बाइक युवाओं के लिए एक ड्रीम बाइक है तो अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो बेहिचक आप इसे खरीद सकते हैं|
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी आधिकारिक स्रोतों और इंटरनेट पर आधारित दी गई है, समय और स्थान के हिसाब से कीमत में बदलाव आ सकता है तो खरीदने से पहले आप इसकी पुष्टि अवश्य करें|